खंडवा जिले की तीर्थनगरी ओंकारेश्वर के समीपस्थ ग्राम कोठी में स्थित परमशक्ति पीठ में शनिवार को परम पू गुरु माँ साध्वी ऋतूम्भरा देवी के सानिध्य में हजारो भक्तों ने गुरु पूजन महोत्सव मनाया। सुबह प्रारम्भ हुए गुरुपूजन कार्यक्रम में आसपास के क्षेत्रो सहित प्रान्तों से आए दीदी माँ के अनुयायीयो ने इनके चरण पखारे एवं वन्दना की। इस दौरान दीदी माँ ने भी अपनी वात्सल्य वर्ष से शिष्य मंडल को संचित किया। साथ ही दीदी माँ ने अपने आशीर्वचनो से उपस्थित जनों को अलंकृत भी किया।पश्चात भंडारा प्रसादी का आयोजन सम्पन्न हुआ। जिसमे बड़ी संख्या में भक्तजनों ने प्रसादी ग्रहण की।
परम पूज्य गुरु माँ साध्वी ऋतूम्भरा देवी के हजारो भक्तों ने चरण पखारे
