परम पूज्य गुरु माँ साध्वी ऋतूम्भरा देवी के हजारो भक्तों ने चरण पखारे

News Desk
1 Min Read
maxresdefault 63

खंडवा जिले की तीर्थनगरी ओंकारेश्वर के समीपस्थ ग्राम कोठी में स्थित परमशक्ति पीठ में शनिवार को परम पू गुरु माँ साध्वी ऋतूम्भरा देवी के सानिध्य में हजारो भक्तों ने गुरु पूजन महोत्सव मनाया। सुबह प्रारम्भ हुए गुरुपूजन कार्यक्रम में आसपास के क्षेत्रो सहित प्रान्तों से आए दीदी माँ के अनुयायीयो ने इनके चरण पखारे एवं वन्दना की। इस दौरान दीदी माँ ने भी अपनी वात्सल्य वर्ष से शिष्य मंडल को संचित किया। साथ ही दीदी माँ ने अपने आशीर्वचनो से उपस्थित जनों को अलंकृत भी किया।पश्चात भंडारा प्रसादी का आयोजन सम्पन्न हुआ। जिसमे बड़ी संख्या में भक्तजनों ने प्रसादी ग्रहण की।

Share This Article
Leave a Comment