पूरे मंदिर पर सुंदर सज्जा एवं माता रानी का विषेष श्रृंगार कर अर्पण किया गया छप्पन भोग
महाआरती एवं महाप्रसादी (भंडारे) का हुआ आयोजन
झाबुआ। शहर के काॅलेज मार्ग स्थित अम्बे माता मंदिर पर पोष माह की शाकंभरी पूर्णिमा पर मां जगदम्बेजी का प्राकट्योत्सव (जन्मोत्सव) बडी धूमधाम से एवं हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया।
जानकारी देते हुए मंदिर के सेवक प. विजय शर्मा ने बताया कि प्रातःकाल माता रानी की आरती एवं प्रसादी बाद संध्याकाल विषेष आयोजन में मां अम्बे एवं अन्य प्रतिमाओं का सुंदर श्रृंगार कर पूरे मंदिर पर भी साज-सज्जा एवं भव्य रांगोली बनाई गई। माताजी की प्रतिमा के सम्मुख छप्पन भोग अर्पण किया गया। संध्याकाल 7.30 बजे बैंड-ढोल, शंख, डमरू के साथ महाआरती की गई। इस दौरान मंदिर परिसर में युवाओं एवं बच्चों ने जमकर आतिशबाजी भी की। महाआरती में शहर के गणमान्य नागरिक एवं भक्तजन बड़ी संख्या में शामिल हुए।
भव्य भंडारा रखा गया, बड़ी संख्या में भक्तों ने लिया लाभ
बाद मंदिर के समीप मोगली गार्डन में सभी के लिए महाप्रसादी (भंडारा) रखा गया। जिसमें सब्जी, पुड़ी, मालपुआ, दाल-चावल आदि का भक्तजनों ने पंगत में आनंद लिया। वहीं वृद्ध महिला-पुरुषों के बैठने हेतु कुर्सियों की भी व्यवस्था की गई। भंडारा रात करीब 11 बजे तक चलता रहा। मातारानी के जन्मोत्सव के उपलक्ष में दिनभर श्रद्धालुओं का दर्षन-पूजन का क्रम चलता रहा। संपूर्ण आयोजन को सफल बनाने में त्रिवेणी परिवार के समस्त सदस्यगणों का सराहनीय सहयोग रहा। वहीं शहर की समस्त धर्मप्रेमी जनता ने अधिकाधिक संख्या में पधारकर आयोजन को सफल एवं भव्य बनाया। इस हेतु मंदिर समिति एवं त्रिवेणी परिवार ने सभी का आभार व्यक्त किया।