राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा अनुमोदित कैलेण्डर तथा मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार दिनांक 12 मार्च-2022 को वर्ष की प्रथम नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय झाबुआ एवं तहसील न्यायालय पेटलावद तथा थांदला में आयोजित की जावेगी। नेशनल लोक अदालत की तैयारी हेतु दिनांक 08.02.2022 को लोक अदालत कक्ष में माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ श्रीमान मोहम्मद सैय्यदुल अबरार जी के निर्देशानुसार तथा अपर जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ श्रीमान लीलाधर सोलंकी की अध्यक्षता एवं नोडल अधिकरी संजय चौहान की उपस्थित में बीमा कंपनियों के अधिवक्ताओं के साथ प्रीसिटिंग बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में ऐसे प्रकरण जिनमें समझौते की संभावना प्रकट हो रही है उन्हें चिन्हित किया गया तद्नुसार संबंधित बीमा कंपनी के आवेदक अधिवक्ताओं के साथ सुलह-समझौते के आधार पर प्रकरण के निराकरण हेतु विचार-विमर्श व चर्चा की गई।
उक्त प्रीसिटिंग बैठक में अध्यक्ष अभिभाषक संघ दीपक भण्डारी, अधिवक्तागण ललित कुमार शाह, मुकेश कुमार बैरागी, पवन शर्मा, राजेश कुमार पंड्या, हेमन्त बघेल, शुभम कोठारी, नाहरसिंह मैडा, पुष्पराम राणाव, दिलीप मालवीय, योगेश जोशी, हेमेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री, वीरेन्द्र मोदी उपस्थित रहें।