छिंदवाड़ा तहसील सौसर के नगर मोहगांव हवेली में  तीन दिवसीय नव कुंडीय गायत्री यज्ञ सम्पन्न-आंचलिक ख़बरें -चेतन साहू

News Desk
By News Desk
1 Min Read

 

दीप प्रज्वलन, दीक्षा संस्कार, पूर्णाहुति आयोजन के साथ महाप्रसाद का हुआ वितरण

मोहगांव हवेली के श्रद्धालुओं ने वैदिक संस्कार से यज्ञ हवन कर  यज्ञ के ज्ञान रूपी गंगा का श्रोताओं ने रसपान किया, शांतिकुंज हरिद्वार प्रतिनिधि श्री नरेन्द्रजी हिगवे शिक्षक के द्वारा वैदिक सनातन धर्म एवं यज्ञ विज्ञान तथा भारतीय संस्कृति को कायम रखने के लिए संस्कार परंपराओं के ऊपर प्रकाश डाला गया, कोरोना जैसे महामारी को जड़ से खत्म करने के  उद्देश्य से गायत्री परिवार द्वारा किए जा रहे यज्ञ हवन में सभी ने आहुतियां डालकर विश्व कल्याण की कामना की गई
समिति  द्वारा आयोजन को संपन्न करने के लिए सभी कार्यकर्ता एवं नगर वासियों का धन्यवाद किया गया‌।

Share This Article
Leave a Comment