विगत रात्रि ग्राम करियावटी में चोरों ने एक घर मे हाथ साफ करते हुए लाखों रुपये का माल पार कर दिया और रफ़ूचक्कर हो गए , प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम करियावटी के रहने वाले वेदप्रकाश तिवारी के घर बीती रात को अज्ञात चोर उनके घर मे घुसे और जेवराती गहने , नगदी सहित लाखों रुपये का माल ले उड़े , घटना की सूचना फरियादी द्वारा भितरवार पुलिस को दी गयी जिस परथाना प्रभारी राजकुमारी परमार मौके पर पहुंची और चोरों की तलाश में जुट गई और वरिष्ठ अधिकारियों को चोरी की घटना से अवगत कराया , वहीं घटनास्थल पर पहुंचे एसडीओपी बारंगे ने भी आसपास लोगों से पूंछताछ की और डॉग स्कॉट एक्सपर्ट और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट टीम के साथ मौके पर छानबीन की । पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला कायम कर लिया है और चोरों की तलाश में जुट गई है ।