एटा अलीगंज पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वत्रंत देव सिंह भाजपा प्रत्याशी -आंचलिक ख़बरें-राजेश गुप्ता

Aanchalik Khabre
1 Min Read
sddefault 159

 

एटा के अलीगंज मे आज भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वत्रंत सिंह ने किया रोड शो रोड कर भाजपा प्रत्याशी सत्यपाल सिंह राठौर 103 विधानसभा अलीगंज के लिए लोगों से की भाजपा को जिताने की अपील बहीं रोड शो के दौरान उनका काफिला मैन बाजार से निकल रहा था तभी चर्चित हत्याकांड रहा संन्दीप गुप्ता साडी संसार के आफिस पर पहुंच कर प्रदेश अध्यक्ष ने व विधायक अलीगंज व पालिका अध्यक्ष ने सन्दीप गुप्ता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दुखी मन उन्हें श्रद्धान्जनी अर्पित कर सन्दीप गुप्ता के पिता श्री रामप्रकाश शरद जी से व संन्दीप गुप्ता के दोनों भाई प्रदीप गुप्ता व सुजीत गुप्ता से मिलकर उनका हाल जाना इस दौरान दिनेश चन्द्र गुप्ता प्रदेश सहं सहयोजक सदस्ता अभियान के अलावा पूर्व कैबिनेट मंत्री चौधरी अवधपाल सिंह यादव रोड शो के दौरान भारी संख्या मे समर्थक रहे मौजूद.

Share This Article
Leave a Comment