बैरसिया भोपाल जिले की बैरसिया तहसील विकासखंड के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संघ के चुनाव वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी बैरसिया पीएस गोयल के संरक्षण में संपन्न हुए। जिसमें सर्वसम्मति से कुं.हंसा बडोले को अध्यक्ष,गीतम कुमार गुप्ता सचिव,श्रीमती अंजुली बोरिया कोषाध्यक्ष,एम एल मालवीय उपाध्यक्ष एवं श्रीमती गीता छावनिया को जिला प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया गया। इसी तारतम्य में बुधवार को संघ के सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का जोरदार स्वागत कृषि विस्तार अधिकारी कार्यालय बैरसिया में किया गया। इस दौरान संघ के संरक्षक वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी बैरसिया पीएस गोयल सहित कार्यालय के समस्त अधिकारी कर्मचारियों ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई दी। वही कार्यक्रम में डीडीएस चौहान द्वारा आभार व्यक्त किया गया जिसमें कृषि विस्तार अधिकारी संघ के पदाधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।।