हर साल की तरह इस साल भी धूम-धाम से मनाया जा रहा श्री राम लीला उत्सव – ट्रस्ट मंत्री व प्रबंधक अनिल मिश्रा

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2021 10 05 at 1.13.03 PM

 

राजकुमार शर्मा (ब्यूरो सुल्तानपुर)
देर रात्रि शिव बारात के साथ श्री रामलीला उत्सव का हुआ आगाज…

सुल्तानपुर:- जिले की ऐतिहासिक श्री रामलीला महोत्सव का सोमवार की देर रात्रि शिव विवाह के जुलूस के साथ आगाज हुआ। श्री रामलीला 17 अक्टूबर तक चलेगी अयोध्या से आए कलाकार श्री राम लीला उत्सव का मनोहारी मंचन करेंगे। श्री रामलीला ट्रस्ट समिति की ओर से रामलीला मैदान में रामलीला महोत्सव का आयोजन किया गया है। रामलीला ट्रस्ट के मंत्री व प्रबंधक अनिल मिश्र ने कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु दिशानिर्देश दिया है। सोमवार सायं 8:00 बजे रामलीला मैदान से शिव विवाह का जुलूस निकालकर सब्जी मंडी, जिला अस्पताल रोड, चौक घंटाघर, शाहगंज चौराहा, डाकखाना, गंदानाला, अस्पताल रोड से पंचरास्ता होते हुए पुनः रामलीला मैदान में पहुंचेगा। रामलीला मैदान से ब्रह्मा विष्णु और महेश की मनमोहक झांकी निकाली गई। रामलीला प्रभारी हरिब्रत मिश्र ने बताया कि श्री श्री 108 बाबा सागर दास आदर्श श्री रामलीला मंडल हनुमान गढ़ी अयोध्या के कलाकार रामलीला का मंचन करेंगे। रामलीला का समापन 17 अक्टूबर को राजगद्दी लीला के साथ होगी इसकी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। कार्यक्रम में:- प्रधानाचार्य सतीश कुमार त्रिपाठी, अजित उपाध्याय,ओम प्रकाश गिरि, शरद कुमार कश्यप, मुकेश कुमार सिंह, अनिल सिंह आदि उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment