दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल अपराधिक लोगों को संरक्षण देते है, प्रकाश जरवाल पर विशेष अदालत द्वारा टैंकर मालिक की आत्महत्या के लिए आरोप साबित होना, आप पार्टी की असलियत को उजागर करता है।- चौ0 अनिल कुमार
नई दिल्ली, 12 नवम्बर, 2021 – दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि देवली विधानसभा से आम आदमी पार्टी के विधायक श्री प्रकाश जरवाल के खिलाफ दिल्ली की स्पेशल कोर्ट में टैंकर मालिक डा0 राजेन्द्र सिंह की आत्महत्या के मामले में दोषी मानकर आगे की कार्यवाही चलाई जाऐगी। उन्होंने कहा कि आप पार्टी विधायक प्रकाश जरवाल टैंकर मालिक से लगातार पैसे की मांग करके उन्हें परेशान कर रहे थे, जिसका जिक्र टैंकर मालिक ने अपने सुसाईड नोट में भी किया था। चौ0 अनिल कुमार ने मांग की कि आम आदमी पार्टी के मुख्यि और मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल तुरंत प्रभाव से प्रकाश जरवाल को अपनी पार्टी से निरस्त करके उनकी विधानसभा सदस्या रद्द करें।
चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त शासन और जन लोकपाल की दुहाई देने वाले अरविन्द केजरीवाल ने अभी तक जन लोकपाल इसलिए नियुक्त नही किया है, क्योंकि केजरीवाल स्वयं अपने और अपने अपराधिक प्रवृति के मंत्रियों और विधायकां को संरक्षण दे रहे है। चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि आप पार्टी के रिठाला से विधायक मोहिन्दर गोयल, सुल्तानपुर माजरा के विधायक एवं पूर्व मंत्री संदीप कुमार पर बलात्कार के मुकद्मे दर्ज है और औखला से विधायक अमानतुल्लाह खान, जरनैल सिंह और दिनेश मोहनिया पर धारा 354 के तहत मुकद्में दर्ज है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री निवास पर मुख्य सचिव के साथ मारपीट में प्रकाश जरवाल सहित 11 विधायकों में मुख्य आरोपी साबित हुए थे।
चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि सेशन कोर्ट ने प्रकाश जरवाल के खिलाफ केस को मंजूरी देकर स्थानीय लोगों के साथ हुए अत्याचारों को मद्देनजर जनता के हित को सही मानकर लिया है। देवली क्षेत्र में प्रकाश जरवाल की पैसे की मांग से क्षेत्रवासी परेशान थे जिसके परिणामस्वरुप टैंकर मालिक की मौत हुई जबकि टैंकर मालिक अधिकृत पानी आपूर्तिकर्ता थे। उन्होंने कहा कि कोर्ट में यह बात साबित हो गई है कि डा0 राजेन्द्र सिंह को आप पार्टी विधायक प्रकाश जरवाल ने आत्महत्या के लिए उकसाया था।
चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्ति का नारा देने वाली आम आदमी पार्टी के आधे से अधिक मंत्री और विधायकों के खिलाफ भ्रष्टाचार व अपराधिक मामलों के आरोप साबित हो चुके है जिसके लिए अधिकतर के खिलाफ केस दर्ज है और प्रकाश जरवाल पहले जेल भी जा चुके है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी आम आदमी नही भ्रष्टाचारियों की पार्टी जिसमें तानाशाह अरविन्द केजरीवाल ने अपराधिक प्रवृति के भ्रष्टाचारी और असामाजिक मनोवृति के लोगों को एकत्रित किया हुआ है।