बौद्ध युवक-युवती परिचय सम्मेलन का हुआ में आयोजन-आंचलिक ख़बरें- चेतन साहू

News Desk
1 Min Read
maxresdefault 159

राज्यों के युवक-युवतियों ने जीवनसाथी के लिए दिया परिचय…….

बौद्ध युवक-युवती परिचय सम्मेलन का हुआ में आयोजन…..

बड़ी संख्या में समाज बंधुओं ने पहुंचकर आयोजन को बनाया सफल…….

इस आयोजन के माध्यम से अब तक 350 से अधिक जोड़े विवाह के बंधन में जुड़ चुके हैं,

तहसील सौसर नगर के अन्नाभाऊ साठे मंगल भवन में रविवार को बौध्द युवक युवती परिचय सम्मेलन समिति की ओर से, बौध्द युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया.

इस दौरान फिजूलखर्ची को रोकते हुए बौद्ध पद्धति  के साथ में विवाह भी संपन्न हुआ,
परिचय सम्मेलन का शुभारंभ तथागत भगवान बुद्ध डॉ बाबा साहेब अम्बेडकर,ओर भारतीय संविधान के प्रियमबल वाचन के साथ  पूज्य भंते महानाम, ऊषाताई बौद्ध,श्रीमती सीमा गेडाम,समिति  संरक्षक डॉ अशोक भगत, मार्गदर्शक मुरलीधर कामले,द्वारा किया गया,
समिति अध्यक्ष मुकेश बागडे ने बताया कि विगत 17 वर्षों से सौसर नगर में समिति के माध्यम से यह आयोजन किया जा रहा है,

 

Share This Article
Leave a Comment