स्लिमनाबाद (कटनी) में घटनास्थल पर कलेक्टर, एसपी बचाव कार्य में सतत जुटे हैं। एसडीईआरएफ कटनी और जबलपुर की टीम पहुँच चुकी हैं। ३ फंसे मज़दूरों को निकाला जा चुका है। अंदर फ़ँसे 6 मज़दूरों को शैफ़्ट बनाकर निकालने की कार्यवाही चालू है। एसीएस गृह और सचिव गृह वल्लभ भवन सिचूएशन रूम से बचाव कार्य को मॉनिटर कर रहे हैं। वहीं पर मध्य प्रदेश के स्टेट हेड मनीष गर्ग के द्वारा कार्य की निगरानी की जा रही है.
गृह सचिव विभाग वल्लभ भवन से हो रही रेस्क्यू मॉनिटिरिंग-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग
