आज नागौद नगर स्थिति सतना रोड में हेल्थ प्लस फाउंडेशन एवं हेल्थ प्लस पॉली क्लीनिक नागौद में कराया गया जिसके आयोजक पूर्व विधायक श्री यादवेंद्र सिंह जी के द्वारा निशुल्क स्वस्थ परीक्षण कराया गया जिसमें मुख्य रूप से नेत्र, दंत, ई सी जी, खून की जांच, एवं सभी मरीजो का स्वस्थ परीक्षण कर उन्हें निशुल्क दवाईयां भी वितरित की गई। जिसके संचालन डॉ लोकेन्द्र सिंह (लकी) एवं डॉ ब्रिज द्ववेदी जी के द्वारा किया गया। जिसमे विशेष रूप से जानकी कुंड सतगुरु सेवा संस्थान के विशेषज्ञ उपस्थित रहे। जिसमे लगभग हजरों की तादात में लोगो ने इस शिविर में उपस्थित हो कर निःशुल्क शिविर का लाभ उठाया।
इस आयोजन में मुख्य रूप से यतेंद्र सिंह जी पप्पू (भइया)(जिला योजना समिति के सदस्य ), मुख् रूप से जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री विनीत सिंह जी , सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह जी, अनिल सिंह जी मुन्ना, युवा कांग्रेस रैगांव अध्यक्ष शिवम सिंह, बबलू सिंह सेमरी, भाजी खेरा के सेक्टर अध्यक्ष अभिजीत सिंह , कमला प्रसाद मिश्रा, कौशलेंद्र सिंह रिंकू, जिबरील अहमद, सिद्दीकी भाई जान , नीलेंद्र गर्ग, कमलेश पांडे उपस्थित रहे।।नीरज सिंह जी, गजेंद्र सिंह शिप्पू विधानसभा अद्यक्ष नागौद, शिवम सिंह जी विधानसभा अद्यक्ष रैगाव,विनोद सिंह जी, अनिल सिंह,आयुष्मान सिंह,कम्बल प्रजापति ,संजीव सिंह,गीता प्रसाद जी रिंकू सिंह जी एवं अन्य लोग उपस्थित राह कर मरीजो के परीक्षण में विशेष योगदान दिया।
हेल्थ प्लस फॉउंडेशन द्वारा लगाया गया नि:शुल्क नेत्र शिविर संपन्न-आंचलिक ख़बरें -मनीष गर्ग

Leave a Comment
Leave a Comment