मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय भोपाल द्वारा दिनांक 11 जनवरी 2022 को निर्देश प्रसारित किया है। जिसमें शासकीय कार्यो के लिए शासकीय ई-मेल आईडी का उपयोग करें। इसके अतिरिक्त शासन शासकीय विभाग/शासकीय कार्यालयों द्वारा जारी किए जाने वाले समस्त पत्राचारों में जारी कर्ता अधिकारी का नाम व पदनाम के साथ शासकीय दूरभाष एवं स्पष्ट ई-मेल का पता अंकित किए जाने के निर्देश दिए गए है।
माननीय मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में दिनांक 3 जनवरी 2022 को समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें माननीय मुख्यमंत्री द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि शासकीय कार्यो के लिए शासकीय ई-मेल आईडी का ही उपयोग किया जावे।
कलेक्टर कार्यालय झाबुआ से सभी जिला अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए गए हैं।