दिनदहाड़े दो भाइयों पर हुई फायरिंग ।फायरिंग कर के भाग रहे आरोपियों को पकड़ पर ग्रामीणों ने जमकर धुनाई की किया पुलिस के हवाले ।
दरअसल बरेली के बहेड़ी कोतवाली क्षेत्र के भुड़िया कालोनी में दो साल पहले जिम में करणवीर व अनमोल सिंह का शिव निवासी सितारगंज उत्तराखंड से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था ।जिसमे आरोपी शिव इन दोनों भाइयों से रंजिश करने लगा था ।
घायल करणवीर का आरोप है कि जब वो बाजार जा रहे थे तो आरोपी शिव ने अन्य लोगों की मदद से दो भाइयों पर फायरिंग कर दी ।
गोली लगने पर दोनों भाई वही गिर गए।
दिनदहाड़े हुई फायरिंग में बाजार में भगदड़ मच गई लोग इधर उधर छुपने लगे ।
फायरिंग करके भाग रहे आरोपियों को ग्रामीणों ने दौडक़र पकड़ लिया और भीड़ ने जमकर आरोपियों की धुनाई कर दी ।
इसी बीच मे एक आरोपी मौका देखकर फरार हो गया जबकि दो आरोपियों को ग्रामीणों ने पकड़ रखा था ।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुच गई जहां पर आरोपियों व घायलों को लेकर पुलिस बहेड़ी के सरकारी अस्पताल ले आई ।
जहां पर दोनों भाइयों को प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बरेली के लिए रेफर कर दिया ।
वही पीड़ित पक्ष ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर थाने में दी है ।
जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।