दिनदहाड़े दो भाइयों पर हुई फायरिंग-आंचलिक ख़बरें-एजाज हुसैन

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 02 28 at 5.29.15 PM

 

दिनदहाड़े दो भाइयों पर हुई फायरिंग ।फायरिंग कर के भाग रहे आरोपियों को पकड़ पर ग्रामीणों ने जमकर धुनाई की किया पुलिस के हवाले ।

दरअसल बरेली के बहेड़ी कोतवाली क्षेत्र के भुड़िया कालोनी में दो साल पहले जिम में करणवीर व अनमोल सिंह का शिव निवासी सितारगंज उत्तराखंड से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था ।जिसमे आरोपी शिव इन दोनों भाइयों से रंजिश करने लगा था ।WhatsApp Image 2022 02 28 at 5.29.15 PM 1
घायल करणवीर का आरोप है कि जब वो बाजार जा रहे थे तो आरोपी शिव ने अन्य लोगों की मदद से दो भाइयों पर फायरिंग कर दी ।
गोली लगने पर दोनों भाई वही गिर गए।WhatsApp Image 2022 02 28 at 5.29.16 PM
दिनदहाड़े हुई फायरिंग में बाजार में भगदड़ मच गई लोग इधर उधर छुपने लगे ।
फायरिंग करके भाग रहे आरोपियों को ग्रामीणों ने दौडक़र पकड़ लिया और भीड़ ने जमकर आरोपियों की धुनाई कर दी ।
इसी बीच मे एक आरोपी मौका देखकर फरार हो गया जबकि दो आरोपियों को ग्रामीणों ने पकड़ रखा था ।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुच गई जहां पर आरोपियों व घायलों को लेकर पुलिस बहेड़ी के सरकारी अस्पताल ले आई ।
जहां पर दोनों भाइयों को प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बरेली के लिए रेफर कर दिया ।
वही पीड़ित पक्ष ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर थाने में दी है ।WhatsApp Image 2022 02 28 at 5.33.38 PM
जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Share This Article
Leave a Comment