गृहमंत्री को अपने वार्ड में अकेला घूमता देख खुश हुए लोग, खुलकर बताई समस्याएं-आंचलिक ख़बरें –मोनू शर्मा

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 02 05 at 11.38.28 PM 2

 

शहर में गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा एक अलग ही अंदाज में नजर आए नगरवासी यह देखकर चौंक गए कि गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा बिना सुरक्षा व्यवस्था के पैदल घूमते हुए अकेले ही उनसे मिलने आ रहे हैं। हमेशा समर्थकों से घिरे रहने वाले गृहमंत्री को अकेला अपने बीच पाकर मोहल्लावासियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। क्योंकि उन्हें अपनी बात खुलकर गृहमंत्री के सामने रखने का मौका जो मिला था। कई लोग गृहमंत्री की इस नई पहल को सराहते नजर आए। लोगों का कहना था कि सही मायने में जनप्रतिनिधियों को ऐसे ही आमजन से मिलना चाहिए ताकि लोग भी अपनी समस्याएं उन्हें बता सकें।WhatsApp Image 2022 02 05 at 11.38.28 PM 3
अपने डोर-टू-डोर अभियान के तहत गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा शहर के वार्डों में अकेले पैदल भ्रमण पर निकले । जहां वह डोर-टू-डोर पहुंचकर आमजन की समस्याओं से रुबरु हुए। इस दौरान उन्होंने मोहल्लों में लोगों से उनका हालचाल पूछा और उनकी समस्या के बारे में जानकारी ली। कुछ जगहों पर मिली समस्या को लेकर गृहमंत्री ने उसी स्थान से संबंधित को फोन कर उक्त समस्या के निराकरण को लेकर निर्देश भी दिए। इस पूरे भ्रमण में सबसे खास बात यह रही कि गृहमंत्री अकेले ही लोगों के पास पहुंचे। उनके साथ कोई सिक्योरिटी या भाजपा कार्यकर्ता नहीं रहा। इसको लेकर गृहमंत्री ने पहले ही ताकीद कर दी थी कि वह सिर्फ अकेले ही शहरवासियों से मिलने जाएंगे।

Share This Article
Leave a Comment