पूर्व विधायक यादवेनद सिंह जी के कल के चकाजाम आंदोलन को वापस लिया गया सभी शर्ते मानते हुए जले एवं बिगड़े हुए ट्रांसफारमर को त्वरित रूप से चालू हुआ 100/63/25 बदले गये बुधवार को बड़े ट्रांसफारमर बदले जाएगे एस ई सतना एवं एस ड़ी एम धीरेनद्र सिंह शिवेनद सिंह ड़ी ई एई तिवारी जी एस ड़ी ओ पी मोहित यादव टी आई राजेन्द्र मिश्रा एस ड़ी एम कार्यालय में चली बैठक मे निर्णय लिया गया एवं पूर्ण आश्वासन के साथ पूर्व विधायक यादवेनद सिंह जी ने अपना अनशन चकाजाम वापस लिया पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी रामपुर रमाशंकर पयाशी कांग्रेस जिला महामंत्री विनीत सिंह विननू भईया अवध रावत मुखतार सिद्दीकी बच्चा भाई पूर्व मंड़ी उपाध्यक्ष शिवबालक लोधी युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष गजेनद्र सिंह सिपपू सुनील सिंह बूढी विजय लोधी सरपंच दीपक सिंह बमुरहिया अशोक सिंह खमरेही मंड़ी सदस्य
चैनलों के प्रसारण के बाद कुंभकरण की नींद से बाहर आया प्रशासन-आँचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग
