वैक्सिनेशन अभियान को तेज करने के मकसद से प्रशासन द्वारा की गई विशेष कवायद. दिल्ली के पीतमपुरा स्थित दिल्ली हाट में मेगा वैक्सिनेशन फेस्टिवल का आयोजन. वैक्सिनेशन के साथ लोगों ने लिया प्रदर्शनी का आनंद. प्रदर्शनी के दौरान वैक्सिनेशन फेस्टिवल में कई स्टॉल बने आकर्षण का केंद्र.
देशभर में कोरोना के खिलाफ जंग में वैक्सिनेशन अभियान पर विशेष जोर दिया जा रहा है. जगह जगह वैक्सिनेशन कैंप लगाए जा रहे हैं, ताकि कोरोना को हराया जा सके. वहीं राजधानी दिल्ली में भी प्रशासन द्वारा वैक्सिनेशन अभियान को तेज करने के लिए और ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सिनेट करने के लिए कई तरह की कवायद की जा रही है. इसी कड़ी में उत्तर पश्चिम और उत्तरी जिला प्रशासन द्वारा दिल्ली के पीतमपुरा स्थित दिल्ली हाट में मेगा वैक्सिनेशन फेस्टिवल का आयोजन किया गया. इस फेस्टिवल कैंप में वैक्सिनेशन अभियान को रोमांचक बनाने के लिए विशेष प्रदर्शनी भी देखने को मिली, जो बेहद ही आकर्षण का केंद्र बनी. लोगों को ज्यादा से ज्यादा वैक्सिनेशन सेंटर पर बुलाने के लिए प्रशासन द्वारा यह एक खास पहल देखने को मिली. इस प्रदर्शनी में अनेकों झलकियां देखने को मिली. कहीं लोगो के मनोरंजन के लिए हैंडक्राफ्ट प्रदर्शनी, कहीं महिलाओं के लिए मेहंदी का विशेष प्रबंध, तो कहीं लोगों जागरूक करने के लिए जगरूकता कैंप. ताकि प्रदर्शनी देखने वाले लोगों को भी वैक्सिनेशन सेंटर तक खींचा जा सके.
बहरहाल देशभर में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण को तेज करने के लिए प्रशासन द्वारा अनेकों प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेट किया जा सके. क्योंकि कोरोना के खिलाफ जंग में टीकाकरण ही एकमात्र उपचार है, जिससे कोरोना को हराया जा सकता है. लिहाजा देखना लाजमी होगा कि प्रशासन की ये कवायद कितना कारगर साबित होती है.