अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में संचालित अजंता ललित कला और समाज कल्याण समिति की ओर से स्थानीय पंडित रवि शंकर शुक्ल चौराहे पर एक नशा मुक्ति शिविर,,,प्रदर्शनी एवं रैली का आयोजन किया गया ,,,,जिसमे सैकड़ों लोगों ने इस प्रदर्शनी को देख कर नशे से होने वाली बर्बादी को आत्मसात किया तत्पश्चात उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए समिति संचालक श्री वेद प्रकाश शर्मा ने कहा कि नशा सभी बुराइयों की जड़ है ,,,ओर नशे में लिप्त व्यक्ति अपना तथा अपने परिवार के पतन का कारण बनता है ,,,,घर उजड़ जाते हैं और अर्थव्यवस्था बदहाल हो जाती है ,,,,इसलिए हमें समय रहते होश में आना होगा ,,,,शिविर को सामाजिक न्याय विभाग के डॉक्टर पी के मिश्रा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि नशा नाश की जड़ है ,,,,ओर समाज के पतन का कारण है ,,,यदि हम नशा करेंगे तो हमारे बच्चे भी हमे देख कर नशा करेंगे ,,,,उनकी प्रथम पाठ शाला तो माता पिता ही होते हैं ,,,
अतः हमें अपने बच्चों और परिवार को संस्कारित जीवन देना है तो शराब जैसे जहर को छोड़ना होगा ,,,,,
कार्यक्रम को ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय विद्द्यालय की सपना बहन ,,,,एक्सीलेंस स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक विजय श्रीवास्तव ओर वरिष्ठ समाज सेवी अतुल शाह ने भी संबोधित किया ,,,,,तत्पश्चात अजंता ललित कला समाज कल्याण समिति की ओर से नशा मुक्ति संकल्प रथ एवम,,,सामाजिक न्याय विभाग की ओर से नशामुक्ति जागरूकता रथ ओर एक संयुक्त रैली निकाली गई ,,,,इन दोनों रथों को श्री वेद प्रकाश शर्मा ,,श्री पी के मिश्रा अतुल शाह विजय श्रीवास्तव ओर सपना बहन एवम सामाजिक न्याय विभाग की सुरक्षा अधिकारी श्री मति नेहा जी ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया इस संकल्प रथों में नशा विरोधी गीतों का नगर के विभिन्न क्षेत्रों में प्रचार हुआ ,,,एवं सभी अपने हाथों में नशा विरोधी स्लोगन की तख्तियां लेकर नगर के प्रमुख चौराहों पर गए और जनता को जागरूक किया ।।