कांग्रेस के घर चलो-घर-घर चलो अभियान के तहत आज मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के सेंधवा के कांग्रेस विधायक ग्यारसीलाल रावत को ही उनकी विधानसभा क्षेत्र के झोपाली के लोगों ने घर भेज दिया… कांग्रेस के पूर्व मंत्री स्वर्गीय शोभाराम पटेल के पुत्र शिव पटेल ने मंदिर के सामने ग्रामीणों के समूह के साथ विधायक ग्यारसी लाल रावत तथा अन्य को खरीखोटी सुनाई। उन्होंने कहा कि इस तरह की दिखावटी यात्राओं को हर गांव के लोग विरोध कर बाहर से ही रवाना कर देंगे.