सिंगरौली जिले के मुहेर अमलोरी में स्थित रिलायंस कंपनी द्वारा निर्मित कन्वेयर बेल्ट से कोयला परिवहन कर शासन पावर प्लांट को चलाया जाता है।
जिसमें कंपनी के जनरल मैनेजर पर्सनल मैनेजर सेफ्टी ऑफिसर आदि डायरेक्ट रिलायंस के कर्मी है, एवं इन्हीं के देखरेख में ठेकेदार प्रोपराइटर और समिति को मेंटेनेंस हेतु टेंडर दिया जा रहा है। जिसमें कई बेरोजगार युवकों को लेकर जिन्हे किसी प्रकार का अनुभव नहीं होता। जिसका फायदा उठाते हुए ठेकेदार कंपनी मे कार्य करने हेतु कम मजदुरी पर मजबूर लोगो को गेट पास बनवा कर देते है। जिनकी एक महीने की तनख्वाह रिलायंस द्वारा ₹26000 निर्धारित की गई है।एवं कंपनी में बिना अनुभव बिना किसी योग्यता के कम पैसों में कार्य करने वाले मजदूरों ने बताया कि मजबूरी बस हम लोग यहां कार्य कर रहे हैं, क्योंकि यहां 8 घंटे का बोलकर 12 घंटे 24 घंटे तक के कार्य मजदूरों से करवाया जा रहा है। वही सेफ्टी को लेकर ठेका कर्मियों ने बताया कि कंपनी सुरक्षा के दृष्टिकोण से सारे लोगों को एहतियात बरतने एवं सुरक्षा हेतु समस्त चीजें ठेकेदार को मिलता है। जिसे ठेकेदार द्वारा नहीं दिया जाता। जिस वजह से कुछ हफ्ते पहले ही एक कर्मी को इसका खामियाजा अपनी जान गंवाकर चुकाना पड़ा।
उसी के दूसरे दिन रिलायंस कंपनी मे ठेके पर कार्य करने वाले श्रमिकों द्वारा बताया गया कि- जब से यहां कंपनी आई है तबसे हजारों मजदूरों की मृत्यु हो चुकी है जिसमें से कई मजदूरों ने बताया कि 2 अप्रैल के सायं में कन्वेयर बेल्ट से होकर ड्यूटी करने जा रहे एक श्रमिक को रिलायंस कंपनी की बोलेरो द्वारा जोरदार धक्का मारा गया। धक्का लगने के कारण गाड़ी का बैलेंस बिगड़ गया और व्यक्ति रोड के किनारे बबूल के पेड़ शेर टकराते हुए वही कांटो के बीच गिर गया और गाड़ी के नीचे दब गया। जिसके 1 घंटे पश्चात ड्यूटी से आ रहे व्यक्ति ने गाड़ी को देखा तो पड़ताल गाड़ी को उठाया और व्यक्ति को गाड़ी के नीचे से निकालता है और तत्काल उनके परिजनों को फोन लगाकर जिला अस्पताल ले जाया गया।
जिसके बाद उपचार दौरान डॉक्टर ने बताया कि व्यक्ति के कमर की हड्डी तीन जगह से टूट चुकी है। सर फटने के कारण सिर पर टाका लगाया गया है एवं हाथ पैर चेहरे पर बबूल का कांटा गड़ा हुआ था जिसे निकाला गया।
जिसके बाद पीड़ित श्रमिक के पास हमारे संवाददाता ने पहुंचकर जानकारी लेनी चाही तो व्यक्ति ने बताया कि मैं रिलायंस में नौकरी करता हूं मैं ड्यूटी जा ही रहा था कि रिलायंस में चलने वाली बोलेरो जिसमें रिलायंस कंपनी के कर्मचारी भी बैठे हुए थे की ड्राइवर ने अचानक गाड़ी पीछे से लाकर ठोक दिया जिसके कारण व्यक्ति अचेत हालत में कांटो के बीच जा फंसा और बोलेरो ड्राइवर तेज रफ्तार में वहां से भाग गया।
पीड़ित व्यक्ति की हालत अत्यंत नाजुक होने के बाद भी व्यक्ति ने रिलायंस के कर्मचारी व अधिकारियों पर आरोप लगाया की सभी की मिलीभगत से कहीं ना कहीं घटना को दुर्घटना का रूप दिया जा रहा है।
यदि कोई आवाज उठाता है तो उसका गेट पास छीन कर भगा दिया जाता है। इस बीच ठेकेदार द्वारा लाए गए मजदूरों को 130 संबंधी आवश्यक उपकरण उपलब्ध नहीं हो पाने से आए दिन कई मजदूरों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है।
एक बहुत बड़ा हादसा घटित हुआ था। जिसमे सुबह 5:00 बजे कनवेयर बेल्ट के चपेट में आने से एक युवक की अचेत हालत में मृत्यु हो गई थी।
जिसके बाद कंपनी ने मजदूरों के साथ सौतेला व्यवहार करते हुए घटना सुबह 5:00 बजे की थी जिसके बाद
जिसमें रिलायंस कंपनी द्वारा ठेके पर समस्त मेंटेनेंस का कार्य दिया गया है।