जिला अस्पताल का निरीक्षण डीपीआर ने किया-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

Aanchalik Khabre
1 Min Read
logo

 

मेडिकल कॉलेज के लिए युद्ध स्तर पर हो रहे जिला अस्पताल के रेनोवेशन और निर्माण कार्यों का बुधवार को दिल्ली से आए डीपीआर के कंसलटेंट मोहित रैना ने जायजा लिया। लगभग दो घंटे तक चले निरीक्षण में एक-एक निर्माण कार्यों की प्रोग्रेस देखी गई। इस दौरान ठेकेदारों को समय से निर्माण कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए गए। निर्माण एजेंसी पीआईयू के कार्यपालन यंत्री बीएल चौरसिया ने बताया कि संभवत जनवरी 2023 के अंतिम सप्ताह में मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) की टीम जिला अस्पताल का निरीक्षण करेगी, लिहाजा मेडिकल कॉलेज के लिए एमसीआई के मानकों के अनुसार जिला अस्पताल को तैयार करना है।
जिला अस्पताल का जायजा लेते पीईआईयू के अधिकारी
ड्राइंग पर हुई चर्चा – कार्यपालन यंत्री ने बताया कि निर्माण कार्य से संबंधित कुछ ड्राइंग भी बचे हुए थे, लिहाजा स्टेट कंसलटेंट से सबंधित ड्राइगों पर भी चर्चा की गई। अब 24 नवंबर को मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ अवतार सिंह के साथ एक बार फिर जिला अस्पताल का निरीक्षण किया जाएगा। इस दौरान पीआईयू के एसडीओ जमील अख्तर सिद्धीकों के साथ इलेट्रिकल और सिविल विंग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे

Share This Article
Leave a Comment