जनभागीदारी समिति की बैठक संपन्न-आंचलिक ख़बरें-भैयालाल धाकड़

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2023 01 04 at 8.44.07 PM

विदिशा//शासकीय कन्या महाविद्यालय में शासन द्वारा नव नियुक्त जनभागीदारी समिति की अध्यक्ष श्रीमती सुमन सोनी की अध्यक्षता में आज बुधवार को बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में महाविद्यालय में आगामी नैक निरीक्षण, महाविद्यालय परिसर में निर्माणाधीन छात्रावास, बहुउद्देशीय सभागार एवं प्रयोगशालाओं का समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा निरीक्षण किया गया एवं आगामी नैक निरीक्षण संबंधी प्रतिवेदन महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. मंजू जैन द्वारा प्रस्तुत किया गया।WhatsApp Image 2023 01 04 at 8.44.06 PM
बैठक में रखे गए समस्त प्रस्तावों पर अध्यक्ष एवं सदस्यों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कुछ प्रस्तावों को आगामी बैठक के लिए एवं कुछ प्रस्ताव जो नगरपालिका से संबंधित थे। उनका अनुमोदन कर नगरपालिका अध्यक्ष से सहमति प्राप्त कर आगामी रूपरेखा तैयार की गई।
बैठक में जनभागीदारी अध्यक्ष श्रीमती सुमन सोनी सहित समिति सदस्य एवं विदिशा एसडीएम गोपालसिंह वर्मा, राकेश शर्मा, मनोज पाण्डे, सुरेन्द्र रघुवंशी, श्रीमती सुनीता सोनकर, गजेन्द्र रघुवंशी, संजय पाण्डेय, रामजी सोनी, जसवीरसिंह चावला, श्रीमती रेखा लोया, कुमोनिका शर्मा उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment