सड़कों पर उड़ने वाली धूल बनी राहगीरों की सबसे बड़ी समस्या-आँचलिक ख़बरें-रमेश पाण्डे

Aanchalik Khabre
2 Min Read
maxresdefault 14

 

मध्य प्रदेश – कटनी जिले मे सड़कों पर उड़ने वाली धूल कुछ सालों से शहर की मुख्य समस्याओं बन चुकी है। हवाओं में धूल का स्तर बढ़ने से लोग परेशान हैं। धूल के कारण लोगों और वाहन चालकों का शहर में चलना मुश्किल हो गया है। सेहत के नजरिए से भी लोगों की मुश्किलें बढ़ रही हैं। सांसों के जरिए शरीर में जा रही धूल से स्वास्थ्य संबंधी मामले भी बढ़ रहे हैं। धूल की समस्या की वजह से लोग पिछले कई सालों से परेशानी का सामना कर रहे हैं। इस संबंध में स्थानीय लोगों ने नपा के अधिकारी और जनप्रतिनिधियों से शिकायत की है। लेकिन इसके बावजूद समस्या का निराकरण नहीं किया जा रहा है। वहीं ढीमरखेड़ा क्षेत्र के युवा मंडल अध्यक्ष रवि अवस्थी ने बड़वारा विधायक बसंत सिंह को अवगत कराया कि सिलौंडी क्षेत्र की रोड न बनने से आने जाने में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। आपको बता दें रवि अवस्थी,डां सुशील राय, जगन्नाथ गौतम ने बड़वारा विधायक बसंत सिंह से बताया कि आधे अधूरे रोड निर्माण से पैदल, वाहन चालकों को धूल डस्ट उड़ने के कारण अनेकों बिमारियों का सामना करना पड़ रहा हैं। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से निर्माण कार्य चल रहा था अधूरे निर्माण से क्षेत्रीय जनता को कठिनाइयों से गुजरना पड़ता है। सिलौंडी,नेगई,कचनारी,मुखाश,खमरवानी,बीजापुरी मार्गों में उड़ रही धूल। विधायक ने समस्याओं को ध्यान में रखते हुए संबंधित अधिकारीयों को अवगत कराते हुए,इस समस्या से शीघ्र निराकरण करने को कहा गया।

Share This Article
Leave a Comment