भक्तिमय हुआ भांडेर, 161 मीटर की चुनरी यात्रा निकाली गई-आँचलिक ख़बरें-मोनू शर्मा

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 09 30 at 11.14.14 PM

सैकड़ो जगहों पर हुआ स्वागत
भांडेर। आज ऐतिहासिक नगरी भद्रावती में पूर्ण नगर का माहौल भक्तिमय वातावरण से सराबोर रहा ।
जय माई की सेवा समिति द्वारा उत्तर प्रदेश की मौठ तहसील के दुवार में स्थित शक्तिपीठ श्री शीतला माता मंदिर से भांडेर मध्य प्रदेश में स्थित शक्तिपीठ काली माता मंदिर पर चढ़ाई गई 161 मीटर लंबी चुनरिया ।
7 किलोमीटर लंबी चुनरी यात्रा में कई हजार की संख्या में भक्तगण शामिल रहे लगभग डेढ़ हजार कलश धारण कर महिलाएं भव्य शोभायात्रा के आगे चल रही थी उसके पीछे 161 मीटर चुनरी लिए महिलाएं पुरुष बड़े जा रहे थे । बैंड बाजे की धुन पर नाचते हुए माता के भक्तों के बीच में दंडवत करते हुए भक्तों को मां की भक्ति में सराबोर होते हुए देखा जा रहा था । नगर के व्यवसायियों द्वारा चुनरी यात्रा में शामिल माई के भक्तों के लिए जगह जगह पर पानी शीतल पेय पदार्थ, फल, नाश्ता आदि की व्यवस्था संपूर्ण यात्रा मार्ग पर की गई। रामगढ़ रोड पर स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के भैया बहनों द्वारा चुनरी यात्रा में शामिल सभी लोगों की सेवार्थ जल का प्रबंध छोटी छगयी बालिकाओं द्वारा किया गया। चुनरी यात्रा में विशेष बात देखने को मिली की घटिया बाजार स्थित कादर खान के नेतृत्व में मुस्लिम भाइयों द्वारा चुनरी यात्रा का भव्य स्वागत किया गया । वहीं दूसरी ओर नन्हें बालक बलिकाए भी उत्साह से चुनरी पकड़े नजर आए। प्रातः 6:00 बजे से शीतला माता मंदिर से प्रारंभ हुई चुनरी यात्रा पहूज नदी, खाई का बाजार जवाहर रोड, हनुमंत पुरा, पटेल चौराहा, तहसील चौराहा, पथनवारी माता होती हुई शाम 4:00 बजे रामगढ़ पहुंची जहां पर भक्तों के लिए सेवा समिति द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया।

Share This Article
Leave a Comment