उझानी ।कोतवाली क्षेत्र में पीसीएफ फैक्ट्री एवं कृषक सेवा केंद्र पर खाद बांटते समय किसान और कर्मचारियों में मामूली कहासुनी के बाद हाथापाई होने लगी जिससे दोनों पक्ष के तीन लोग चोटिल हो गये।वहीं दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है।
शुक्रवार की सुबह कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत कछला के वार्ड नंबर एक निवासी सुधीर कुमार पुत्र अजयपाल ने बताया कि वह पीसीएफ फैक्ट्री कृषक सेवा केंद्र वितरोई में कर्मचारी है।सुधीर कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि वह डीएपी खाद वितरण कर रहा था और उसका साथी पप्पू सिंह पुत्र बाबूराम ट्रक में लदी खाद की निगरानी कर रहा था उसी समय थाना मुजरिया के ग्राम ज्योरा पारवाला का किसान केशव लाल दो कटटे डीएपी खाद मांगने लगा।खाद देने के बाद जब उसने केशव लाल से रूपये मांगे तो वह गाली-गलौच करने लगा और अपने गांव के गुड्डू, होतम, देवसिंह व धीर सिंह के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की उसकी चीख-पुकार की आवाज पर बचाने आये पप्पू व मुनीश चन्द्र के साथ भी मारपीट की।सुधीर कुमार ने आरोप लगाते हुए बताया कि किसानों ने उसके अभिलेख,स्टॉक से खाद व रुपये लूट लिये।
वहीं किसान केशव लाल शाक्य पुत्र पूरन लाल निवासी ज्योरा पारवाला ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि पीसीएफ फैक्ट्री कृषक सेवा केंद्र के कर्मचारी सुधीर कुमार व पप्पू सिंह पर आरोप लगाते हुए बताया कि वह और उसके गांव के काफी किसान डीएपी खाद लेने सेंटर पर गये थे जब वहां पर खाद के रेट पूछे तो निर्धारित रेट से अधिक डीएपी के रेट बताये जब उसने रेट अधिक लेने का विरोध किया तो सुधीर व पप्पू ने अपने साथियों को बुलाकर उसके साथ मारपीट कर चोटिल कर दिया और उसके रुपये भी छीन लिये।केशव लाल ने दी तहरीर में लिखा है कि उसने अपने भाई और लोगों को जब इस बारे में बताया तो वह लोग सुधीर कुमार से जब बात करने गये तो उन लोगों से भी मारपीट की गई।वहीं किसान केशव लाल व पीसीएफ फैक्ट्री कृषक सेवा केंद्र के कर्मचारी सुधीर कुमार ने एक दूसरे के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।