जिला कटनी – नवगात थाना प्रभारी अरविंद जैन ने ढीमरखेड़ा थाने की कमान संभालते हुए ढीमरखेड़ा थाना प्रांगण मैं शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। नवगात थाना प्रभारी ने थाने की कमान संभालते हुए तत्काल आने वाले त्यौहारों को देखते हुए विलंब किए बगैर शांति सभा की बैठक कर क्षेत्रीय लोगों से रूबरू हुए और आने वाले त्यौहार परशुराम जयंती,ईद में भाई चारे एवं शांतिपूर्ण से त्योहार मनाने की क्षेत्रीय नागरिकों से अपील की गई है। वहीं पत्रकार वार्ता में थाना प्रभारी ने कहा कि मेरे थाना क्षेत्र में अपराध करने वालों को किसी भी प्रकार से बक्सा नहीं जायेगा एवं पुलिस स्टाफ को क्षेत्रवासियों के सहयोग की आवश्यकता है जिससे अपराध होने से पहले रोका जा सकता है व अपराधों में लगाम लगाने में शीघ्र कामयाबी मिलेगी। शांति सभा की बैठक में क्षेत्रीय नागरिकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। बैठक में नायाब तहसीलदार रैना तामिया थाना प्रभारी अरविंद जैन एस ओ जे पी द्विवेदी अश्विनी यादव सिलौडीं चौकी प्रभारी हरवचन सिंह आरक्षक पंकज मजय सिंह समस्त पुलिस स्टाफ व क्षेत्रवासी सुरेश सोनी कुलदीप दुबे अंकित शर्मा राधेश शर्मा एवं व्यापारी बंधुओं की उपस्थिति रही।