सतना जिला प्रशासन ने मेहर चैत्र नवरात्र मेले को लेकर पूरी तरह से अलर्ट मोड पर था प्रशासन कहीं भी कोई ऐसा मौका नहीं छोड़ना चाह रहा था जहां पर चूक की गुंजाइश हो जिसके लिए थ्री लेयर की पार्किंग व्यवस्था की गई थी कि जिस में किसी भी प्रकार की चोरी की वारदात को अंजाम ना दिया जा सके लेकिन चोरों के मंसूबों के आगे सारी व्यवस्था धरी की धरी रह गई औरगाडरवारा से आई गाड़ी बोलेरो क्रमांक एमपी49 D 0588 मेला परिसर में स्थित पार्किंग पर शाम 6 बजे पहुंची ओर जब 10 बजे श्रद्धालु दर्शन के गाड़ी के पास आए तो गाड़ी नहीं थी, सतना जिला पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव ने पार्किंग को दुरस्त रखने के लिए अलग अलग लोगो को ठेका प्राइवेट में करवाया था लेकिन फिर गाड़ी चोरी हो गई वही पुलिस अधीक्षक ने बोलोरो चोरी मामले में ठेकेदार सहित चोरों पर मुकदमा दर्ज करने निर्देश दिए है।
मैहर मेला परिसर पार्किंग से चोरी हुई बोलरो-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग
