जल संग्रहण, संवर्धन को लेकर जिले भर में जल यात्रा कार्यक्रमों का किया जा रहा आयोजन-आँचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पाण्डे

News Desk
By News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2022 04 07 at 1.39.29 PM

 

जल की बूंद-बूंद कीमती है,इसे बचाना हमारी सबकी जिम्मेदारी

जिला कटनी – जल अभिषेक अभियान के अंतर्गत जल संग्रहण एवं संवर्धन के कार्य कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देशन में जिले भर में प्रारंभ कराए जाएंगे। इसके लिए सीईओ जिला पंचायत जगदीश चंद्र गोमे द्वारा जारी निर्देशों के पालन में जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में जन सहभागिता के माध्यम से पानी बचाने जल यात्रा कार्यक्रमों और विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।

जनपद पंचायत कटनी की ग्राम पंचायत गैतरा में सूखा राहत तालाब के जीर्णोद्धार का भूमि पूजन करते हुए विधायक संदीप जायसवाल ने कहा कि जन जुड़ाव और जन अभियान बनाए बिना जल संग्रहण व संवर्धन की कल्पना करना उचित नहीं है, हम सभी को आगे आकर श्रमदान के माध्यम से जल संरचनाओं के निर्माण में सहयोग करना होगा। ऐसे किसी अवसर पर मुझे जब भी याद किया जाएगा मैं सदैव उपलब्ध रहूंगा। जल के बिना हम किसी भी प्रकार के विकास की कल्पना नहीं कर सकते यदि जल नहीं है तो सब कुछ निरर्थक है। विधायक श्री जायसवाल ने ग्रामीणों से जल संरक्षण की दिशा में कराए जाने वाले कार्यों को लेकर भी संवाद किया।WhatsApp Image 2022 04 07 at 1.39.28 PM

वहीं बहोरीबंद जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत पड़वार में आयोजित कार्यक्रम में अतिथि के रूप में विधायक प्रणय पांडेय शामिल हुए। विधायक श्री पांडेय ने कहा कि पानी की एक-एक बूंद कीमती है, जितने पानी की आवश्यकता हो ,उतने ही पानी का उपयोग करें ,व्यर्थ पानी बहने से बचाएं, जल को घर और ग्राम के अंदर रोकना हमारी सबकी जिम्मेदारी है। यदि हम सब अभी भी सचेत नहीं हुए तो आगे आने वाली पीढि़यों को को जल के अभाव में भयावह स्थितियों का सामना करना पड़ेगा व अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष करना होगा।

श्री पांडेय ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि अमृत सरोवर के तहत स्थल चयन करते समय स्थानीय जनप्रतिनिधियों की राय आवश्यक रूप से लें और इस बात का ध्यान रखें कि चयनित स्थान में नवीन तालाब निर्माण होने से कृषकों को अधिक से अधिक सिंचाई का लाभ मिल सके। स्थल चयन करते समय पुराने तालाबों की स्थिति का जायजा जरूर लें।

इसके अलावा जिले की ग्राम पंचायत कन्हवारा, घुघरा, बड़ेरा ,जरवाही ,गनियारी गुलवारा ,मतवार पड़रिया, ड़ीठवारा बड़खेरा, पूँछी,झलवारा, गैतरा, बंडा, हीरापुर कोडिया, बिछुआ, जुहला, देवरा खुर्द, खमतरा, पठरा, खरखरी, देवरी हटाई, खडोला, केवलारी और अन्य ग्राम पंचायतों में जल यात्रा कार्यक्रमों का आयोजन कर जन सहभागिता के माध्यम से जल की एक-एक बूंद को बचाने लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। कार्यक्रमों में अनुविभागीय अधिकारी संघमित्रा गौतम, सीईओ मीना कश्यप, राजेश, नरेंद्र सिंह, जग्गी पटेल, भागीरथ पटेल, सरपंच सचिव एवं अन्य गणमान्य नागरिकों और ग्रामीण जनों की मौजूदगी रही।

Share This Article
Leave a Comment