चित्रकूट जिला अस्पताल में जच्चा-बच्चा की मौत से मचा हड़कंप-आंचलिक ख़बरें-अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 04 26 at 3.38.57 PM

 

जिला अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल

चित्रकूट। जनपद में जिला अस्पताल में प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर के अभाव में फिर जच्चा-बच्चा की मौत से हड़कंप मच गया है। आपको बता दें कि शहर कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मणपुरी मोहल्ले की रहने वाली सीमा नाम की प्रसूता महिला का प्रसव देर शाम घर पर ही हो गया था जो प्रसव के बाद जच्चा बच्चा की हालत बिगड़ गई जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए जहां प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर के ना होने की वजह से इलाज के अभाव में जच्चा बच्चा की मौत हो गई है जिससे परिजनों में मातम का माहौल छा गया है मृतक जच्चा बच्चा के परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया है कि मृतक सीमा की यह पहली डिलीवरी थी जो जिला अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल होने के चलते उन्होंने घर पर ही सीमा की डिलीवरी कराने का निर्णय लिया था जो देर शाम सीमा के प्रसव के बाद जच्चा बच्चा की हालत बिगड़ गई जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए जहां प्रसूति रोग डॉक्टर ना होने की वजह से इलाज के अभाव में जच्चा-बच्चा की मौत हो गई है जबकि पूर्व में भी कई प्रसूता महिलाओं की मौत हो चुकी है बावजूद इसके स्वास्थ्य महकमे ने जिला अस्पताल में कोई प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर की तैनाती नहीं की है जिसकी वजह से कई महिलाओं को अपनी जान गंवानी पड़ रही है वहीं इस मामले में स्वास्थ्य महकमे का कहना है कि आज एक प्रसूता महिला को ब्रांडेड लाया गया था जिसे ओपीडी में तैनात डॉक्टर ने देख कर उसे मृत घोषित किया था ।

 

Share This Article
Leave a Comment