कलेक्टर ने किसान कल्याण योजना व स्वामित्व योजना पर विस्तार से प्रकाश डाला-आंचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पाण्डे

News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2022 05 19 at 10.27.01 PM 1

 

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना व स्वामित्व योजना के तहत आबादी की भूमि के अधिकार अभिलेखों का किया गया वितरण

जिला कटनी – केन्द्र सरकार हो या राज्य सरकार दोनों का ही प्रयास है कि आमजन की समस्याएं दूर हों। किसानों, गरीबों की समस्याओं का निराकरण करने के लिए सरकार लगातार काम कर ही है। आबादी भूमि का अधिकार सरकार लोगों को देने का काम कर रही है। किसानों के खातों में सीधे पैसा भेजा जा रहा है ताकि उसमें भ्रष्टाचार न हो। यह बात मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल ने कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना व स्वामित्व योजना के तहत आबादी की भूमि के अधिकार अभिलेखों के वितरण के जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने कहा कि कोरोना के समय बड़ी-बड़ी दिक्कत सामने आईं और उसमें लोगों को राहत देने सरकार ने विभिन्न योजनाओं के माध्यम से समय-समय पर लोगों के खातों सीधे राशि भेजी और उनकी आजीविका को भी मजबूत करने का प्रयास किया।
कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने किसान कल्याण योजना व स्वामित्व योजना पर विस्तार से प्रकाश डाला। साथ ही कहा कि आबादी की भूमि का अधिकार मिलने से अब आमजन अपनी भूमि पर बैकों के माध्यम से ऋण लें सकेंगे, लेनदेन कर सकेंगे और योजना के दूरगामी परिणाम देखने को मिलेंगे। उन्होंने आमजन से अपनी पंचायत क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान में सहयोग करने की भी अपील की। उपस्थित जनों को पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के तहत कार्यक्रम के दौरान छात्रों को मूंग का वितरण अतिथियों द्वारा किया गया।WhatsApp Image 2022 05 19 at 10.27.01 PM
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में रीवा में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया गया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वर्चुअल सिंगल क्लिक के माध्यम से किसान कल्याण योजना के तहत कृषकों के खातों में राशि का वितरण किया।

जिला स्तरीय कार्यक्रम में अतिथियों ने स्वामित्व योजना के तहत आबादी की भूमि के अधिकार अभिलेखों का वितरण प्रतीक के रूप में मंच से किया। जिले की बड़वारा, रीठी, स्लीमनाबाद, बहोरीबंद तहसील की 112 ग्राम पंचायतों के 206 गांव के 35 हजार 414 भूखंड के 30 हजार 620 अधिकार अभिलेखों का आवंटन किया गया जबकि किसान कल्याण योजना के तहत जिले के एक लाख 53 हजार हितग्राहियों को 33 करोड़ 86 लाख रूपये की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से उनके खातों में भेजी गई। जिसमें से वर्ष 2022-23 की प्रथम किस्त की 30 करोड़ 56 लाख रूपये की राशि व वर्ष 2021-22 की द्वितीय किस्त की 3 करोड़ 30 लाख रूपये की राशि शामिल थी। इस दौरान पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष पीतांबर टोपनानी, अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो, डिप्टी कलेक्टर संस्कृति शर्मा, एसडीएम प्रिया चंद्रावत, एसएलआर एमएल तिवारी, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग अजय श्रीवास्तव सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी व हितग्राही उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a Comment