– प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक देश के स्वाभिमान पर चोट है- कौशल शर्मा-आँचलिक ख़बरें-के के शर्मा

News Desk
2 Min Read
maxresdefault 59

 

भाजपाइयों ने गांधी प्रतिमा पर दिया मौन धरना , जताया आक्रोश

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के दौरान उनकी सुरक्षा मैं पंजाब कि कांग्रेस राज्य सरकार द्वारा की गई चूक के संबंध में भितरवार नगर के नए बस स्टैंड स्थित गांधी स्मारक पर भारतीय जनता पार्टी जिला ग्रामीण अध्यक्ष कौशल शर्मा के नेतृत्व में मौन रूप से धरना दिया गया
। मौन धरना शुरू करने से पूर्व श्री शर्मा ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में पंजाब सरकार द्वारा की गई चूक कोई गलती नहीं बल्कि सोची समझी साजिश है, इसलिए पंजाब सरकार की किसी भी साजिश का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए देशभर में भारतीय जनता पार्टी एकजुट खड़ी हुई है। वहीं उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में चूक देश के स्वाभिमान पर चोट है और जो भी इसके लिए गुनाहगार है उस पर कड़ी कार्रवाई होना चाहिए, पूरे ग्वालियर ग्रामीण मंडल स्तर पर मौन धरना देकर कांग्रेस की नीतियों का विरोध प्रकट किया गया है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला ग्रामीण महामंत्री विपिन आनंद, भाजपा मंडल अध्यक्ष नितेश जैन, वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश उपाध्याय भीकम सिंह जाट, डॉ जितेंद्र सिंह रावत, अशोक बाजपेई, सुरेश कुशवाह, रवि पांडेय अमर सिंह जाटव, लव सिंह जाट, मनोज कुशवाह, विनोद जैन, विनोद किरार, कमलेश चौधरी, कैलाश खटीक सहित सैकड़ों भाजपाई उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment