झाबुआ, 23 अप्रेल 2022। जिला झाबुआ एवं तहसील न्यायालय थांदला एवं पेटलावद में दिनांक 14 मई-2022 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत को लेकर माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मोहम्मद सैय्यदुल अबरार के मार्गदर्शन एवं प्राधिकरण के सचिव/जिला न्यायाधीश लीलाधर सोलंकी की अध्यक्षता में दिनांक 23.04.2022 को तहसील न्यायालय थांदला में अधिवक्ताओं के साथ बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता कर रहें सचिव लीलाधर सोलंकी ने कहा कि नेशनल लोक अदालत को सफल आयोजन एवं न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य प्रकरणों का अधिक से अधिक संख्या में निराकरण कराएं। जिससे लंबित प्रकरणों के पक्षकार अधिक से अधिक संख्या में नेशनल लोक अदालत में लाभांवित हो सके। तहसील बार अध्यक्ष थांदला सलीम कादरी ने नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन में अधिवक्ता संघ द्वारा अपना सहयोग प्रदान की बात कही। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में न्यायालयों में लंबित प्रकरणों के निराकरण कराया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकण झाबुआ के सचिव/जिला न्यायाधीश लीलाधर सोलंकी ने नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए विशेष आग्रह किया। कार्यक्रम का आभार बार अध्यक्ष थांदला सलीम कादरी द्वारा किया गया। उक्त बैठक में न्यायिक मजिस्ट्रेट थांदला प्रमिला राय, अधिवक्ता वैकेटश्वर राय अरोरा, तुषार भट्ट,अरूण गादिया, सुरेश बैरागी, मनोज चौहान, दिनेश बैरागी, चुन्नीलाल अमलियार, विशाल सोनी, सलीम शैरानी, प्रवीण तिवारी, प्रकाश गणावा, मोहम्मद निसार शैरानी, अन्द्रेयास मेडा, मोहन वसुनिया, श्रीमंत अरोरा, सीलू मैडा, कालीया भाबर, कविता बोथरा, मोहम्मद सलीम खांन, कनकमल छाजेड एवं निलेश जैन आदि अधिवक्तागण उपस्थित रहें।