आगामी 5 दिनों के लिए कृषि परामर्श-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 06 24 at 8.15.40 PM

 

झाबुआ जिले में मौसम पूर्वानुमान के अनुसार आगामी 5 दिनों में आसमान में मध्यम घने से मध्यम से छिटपुट बादल छाए रहेंगे तापमान सामान्य से अधिक रहने व वर्षा 11 मिलीमीटर होने की संभावना है। किसानों को सलाह दी जाती है कि खेतों की सफाई करें व खरीफ फसलों की खेती हेतु खेत तैयार करें। फसलों के बीज की बुआई के समय उर्वरक व बीच को मिलाकर बुआई कभी ना करें। फसलों की बुआई से पूर्व बीजोपचार अवश्य करें। इस हेतु बीज, उर्वरक, कल्चर, फफूंद नाशक दवाओं की व्यवस्था करें खरीफ फसलों की बुआई 3 से 4 इंच वर्षा होने के बाद ही बुआई करें। स्वयं के तैयार बीच की सफाई कर उनके अनुरण प्रतिशत की जांच करें। अंकुरण 70 प्रतिशत से कम होने पर नए बीज की व्यवस्था अभी से करें। खरीफ फसलों की खेती हेतु आवश्यक आदानो की व्यवस्था अभी से करें। रोपा विधि से धान की खेती हेतु धान की रोपणी की समय पर सिंचाई करें।

Share This Article
Leave a Comment