7 बच्चे हैं तो आपको पुलिस वाले जेल भेज सकते हैं-विधायक-आंचलिक ख़बरें-भैया लाल धाकड़

Aanchalik Khabre
2 Min Read
maxresdefault 39

 

अधिकार मांगने आई महिला से पूर्व विधायक ने कहा 7 बच्चे हैं तो आपको पुलिस वाले जेल भेज सकते हैं

सरकार के लाख दावे हों गरीबों के विकास के लिए, फाइलों में कितना भी विकास हुआ हो लेकिन जब बात सच्चाई की हो तो विकास फाइलों में ही नजर आता है ऐसा ही एक मामला आया है मध्य प्रदेश के विदिशा जिले की नटेरन तहसील के ग्राम राजोदा पंचायत के पिराझोरा से जहां आजादी के 75 वर्षों के बाद भी बिजली एवं पेयजल आदि मूलभूत सुविधाएं से वंचित हैं अनेक ग्राम उन्हीं में से एक है पिराझोरा यहां के निवासियों ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और शासन के अधिकारियों से मूलभूत सुविधाओं की मांग करते हुए तहसील कार्यालय नटेरन में एसडीएम विजय राज एवं पूर्व विधायक रुद्र प्रताप सिंह के समक्ष ज्ञापन के माध्यम से समस्याएं रखी साथ ही सरपंच सचिव एवं पटवारी पर आरोप भी लगाए जिस पर मौजूद अधिकारियों ने समस्याओं की जांच कर पूरा करने का आश्वासन दिया गया
वहीं पर खुशमिजाज में पूर्व विधायक रूद्र प्रताप सिंह ने महिला से पूछा कि आपके कितने बच्चे हैं तब महिला ने जवाब दिया 7 लड़कियां एक लड़का है तो कह गए की आप अगर शिकायत करेंगे थाने में तो आपको पुलिस वाले जेल में भेज देंगे

Share This Article
Leave a Comment