युवक ने सर पर गोली मारकर की आत्महत्या ।परिवार वालो ने जताई हत्या की आशंका-आंचलिक ख़बरें-एजाज हुसैन

Aanchalik Khabre
3 Min Read
WhatsApp Image 2022 05 16 at 2.33.35 PM

यूपी के बरेली जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र में लबेदा गांव में पूर्व प्रधान के बेटे ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली | बताया जाता है कि मृतक सोमवार सुबह को घर से खेत पर जाने की बात कहकर निकला था | इसके बाद खेत पर जा रहे पिता को अपने पुत्र का शव मिला था | घटना की जानकारी होते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया | सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पंचायतनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया | मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य को भी इकट्ठा किया | शुरूआत में यह मामला हत्या से जुड़ा हुआ बताया जा रहा था | जैसे जैसे पुलिस की तफ्तीश आगे बड़ी तो उसमे इस बात की आशंका जताई गई की मृतक ने खुद गोली मारकर हत्या की है |

बहेड़ी पुलिस के मुताबिक बहेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम लबेदा के रहने वाले पूर्व प्रधान प्रेमदास गंगवार के पुत्र संजय गंगवार ( 35 )का शव मंगलवार सुबह 6 बजे घर के सामने उनके खेत में पड़ा मिला था । जानकारी करने पर ज्ञात हुआ है कि सुबह के समय प्रेमदास अपने खेत पर घूमने गए थे तब वहां पर उन्होंने अपने पुत्र का शव देखा | परिजनों ने बताया कि किसी व्यक्ति के द्वारा उनके बेटे संजय सिंह गंगवार के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी है |WhatsApp Image 2022 05 16 at 2.33.34 PM

एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि बहेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम लबेदा में संजय नाम के एक व्यक्ति के सिर में गोली लगने की सूचना मिली थी | मौके पर जो साक्ष्य मिले उससे घटना प्रथम दृष्टया आत्महत्या प्रतीत हो रही है | जिस असलहे से गोली लगना बताया गया वह भी मौके से वरामद हुआ है | घटना के सम्बन्ध में फोरेंसिक टीम को बुलाया गया था | टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य भी एकत्र किये है | शव को पंचायतनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भी भेजा गया है | पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी |

Share This Article
Leave a Comment