साक्षात्कार के माध्यम से होगा अभ्यर्थियों का चयन-आंचलिक ख़बरें-रितेश मलिक

Aanchalik Khabre
1 Min Read
logo

बहराइच 09 मई। उपायुक्त उद्योग मोहन कुमार शर्मा ने बताया कि विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना वर्ष 2022-23 के अन्तर्गत बढई, दर्जी, कुम्हार, राजमिस्त्री, हलवाई ट्रेड के लिए आनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के चयन हेतु साक्षात्कार की तिथियॉ निर्धारित कर दी गयी हैं। श्री शर्मा ने बताया कि बढई, कुम्हार, राजमिस्त्री, हलवाई ट्रेड के लिए 10 मई 2022 को तथा दर्जी ट्रेड के लिए 11 मई 2022 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, बहराइच में साक्षात्कार सम्पन्न होगा। श्री शर्मा ने बताया कि साक्षात्कार के समय अपने समस्त मूल दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन आवेदन पत्र, आधार, जाति प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, एक फोटो, प्रधान एवं नगर पालिका अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष, सदस्य द्वारा निर्गत पारम्परिक कारीगर होने के प्रमाण-पत्र की छायाप्रति के साथ उपस्थित होना होगा।

Share This Article
Leave a Comment