शहर में हुआ टूर्नामेंट का आयोजन, जय माँ लखेश्वरी टीम ग्राम चिटौली, तो वहीं जय मोनी बाबा ग्राम केरुआ के बीच हुआ मैच आरंभ। केरुआ टीम ने टॉस जीता ली फील्डिंग, ग्राम चिटौली टीम को आमंत्रित किया खेल के लिए। भितरवार नगर पालिका सीएमओ ने किया टॉस फेका कर मैच आरंभ। मुख्य अतिथि के रूप में भितरवार सीएमओ दिनेश कुमार सोनी रहे. सीएमओ दिनेश कुमार सोनी ने दी सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं।