मप्र लोकायुक्त संगठन में विशेष पुलिस स्थापना के महानिदेशक कैलाश मकवाना को छह माह में ही हटा दिया गया। उन्हें पुलिस हाऊसिंग काॅरपोरेशन का चेयरमेन बनाया गया है। मुख्यमंत्री के ओएसडी योगेश चौधरी को लोकायुक्त संगठन में एडीजी बनाया गया है। सूत्रों के अनुसार लोकायुक्त जस्टिस एनके गुप्ता से मतभेद के चलते मकवाना को हटाया गया है। बताया जाता है कि मकवाना को हटाने का आग्रह स्वयं लोकायुक्त ने सरकार से किया था।