नगर के विभिन्न क्षेत्रों में कुर्सी लगवाएगा रोटरी क्लब आजाद-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
2 Min Read

 

.
रोटरी इंटरनेशनल मंडल 3040 के मंडलाध्यक्ष रोटेरियन कर्नल महेंद्र मिश्रा अपनी रोटरी क्लब आजाद झाबुआ की अधिकारीक यात्रा पर आए। मंडलाध्यक्ष के मुख्य अतिथि एवं, पूर्व मंडलाध्यक्ष रोटेरियन अतुल गार्गव ,वर्तमान सहायक मंडलाध्यक्ष जोन 17 ।कर्नल मिश्रा ने बताया कि, झाबुआ अलीराजपुर जिले में रोटरी सेवा की नितांत आवश्यकता है, हम इन दोनों जिलों में रोटरी सेवा को बढ़ाएंगे।मिश्रा ने रोटरी क्लब आजाद द्वारा समाज हित में किए गए कार्यों की सराहना की, अधिकारिक यात्रा के मिनट टू मिनट कार्यक्रम में समाजसेवी शिक्षा खेल जगत की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया, साथ कुसियो के साथ इनरव्हील क्लब नगर के विभन्न क्षेत्रों में मूक प्राणी की टंकी का, कार्यक्रम स्थल पर फीता काटकर, शुभारंभ रोटरी क्लब आजाद परिवार, रोटरी इनरव्हील परिवार एवं मीडिया साथियों व गणमान नागरिकों ने किया। रोटरी के माध्यम से कुर्सियां लगाना का प्रकल्प भी लिया,
रोटरी आजाद स्वास्थ्य केंद्र के वृद्धि करण की जानकारी देते हुए, डॉक्टर वैभव सुराना ने बताया, हम हर वर्ष उपकरण की वृद्धि करते हैं, इस बार भी कई स्वास्थ्य उपकरण हमने, नए स्वास्थ्य केंद्र में बढ़ाए हैं। पूर्व मंडल अध्यक्ष अतुल भार्गव ने भी रोटरी की विस्तृत जानकारी सदन को दी सहायक मंडल अध्यक्ष संजय कुमार राठी ने बताया कि, अति शीघ्र रोटरी के माध्यम से जिला अस्पताल को दो चाइल्ड वेंटिलेटर एवं जरूरी उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। सफल संचालन संजय कुमार काठी ने किया। इस अवसर पर रोटरी परिवार इनरव्हील परिवार नगर के गणमान्य नागरिक के साथ मीडिया साथी उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a Comment