नवांकुर संस्थाओं की त्रैमासिक समीक्षा बैठक संपन्न-आंचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पाण्डे

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 11 25 at 9.31.18 AM

 

जिला कटनी – मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला कटनी द्वारा जिले के सभी 6 विकासखंडों में चयनित नवांकुर संस्थाओं की जिला स्तरीय त्रैमासिक समीक्षा बैठक का आयोजन जिला पंचायत अध्यक्ष सुनीता रमेश मेहरा की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में किया गया। प्रथम चरण में जिला समन्वयक द्वारा माह अगस्त से नवंबर तक किए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्य योजना अनुसार जानकारी ली गई एवं संपन कार्यों व गतिविधियों का व्यवस्थित प्रतिवेदन बनाकर दस्तावेजीकरण करने हेतु पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। द्वितीय चरण में जिला पंचायत वाटर शेड जिला परियोजना अधिकारी सूरज शर्मा द्वारा जल संरक्षण के संबंध में तकनीकी प्रशिक्षण देते हुए विस्तार से जानकारी दी गई एवं स्वच्छ भारत मिशन जिला समन्वयक कमलेश सैनी द्वारा उपस्थित प्रतिनिधियों को स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन स्वच्छ पेयजल स्वच्छता जागरूकता आदि विषयों पर जानकारी दी गई। विकासखंड समन्वयक अरविंद शाह द्वारा किए गए कार्यों को डीएसआर एवं एमआईएस फीडिंग संबंधी प्रशिक्षण पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से देते हुए प्रतिदिन ऑनलाइन जानकारी भरने हेतु समझाया गया। सजन अभियान परिषद के संभाग समन्वयक रवि बर्मन ने नवांकुर प्रतिनिधियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति पर बधाई देते हुए परिषद द्वारा किए गए कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने, दस्तावेज संधारित करने के साथ-साथ सेक्टर की सभी प्रस्फुटन समितियों की ग्राम वार बैठक सेक्टर बैठक अनिवार्य रूप से आयोजित कर उनकी क्षमता वृद्धि हेतु आवश्यक प्रशिक्षण देने हेतु निर्देशित किया एवं प्रस्फुटन समितियों द्वारा ‘आओ बनाएं अपना मध्यप्रदेश’ के अंतर्गत निर्धारित 9 कार्यों में से एक कार्य का चयन कर उस पर शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने का लक्ष्य पूर्ण करने हेतु प्रयास प्रारंभ किए जाने के लिए निर्देशित किया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों एवं नवांकुर प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए बैठक का समापन किया गया। बैठक में विकासखंड समन्वयक बालमुकुंद मिश्र, बबिता शाह ,नंदिनी वाटिया, आरती गुप्ता, लेखपाल रविकांत श्रीवास्तव व नीरज पटेल मौजूद रहे।WhatsApp Image 2022 11 25 at 9.31.17 AM

Share This Article
Leave a Comment