झाबुआ नगर मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा झाबुआ महाविद्यालय विद्यार्थी नगर इकाई द्वारा पथ संचलन निकाला गया। सभी स्वयंसेवक अनुशासन में कदमताल करते हुए बुनियादी साला स्कूल से प्रारंभ कर बस स्टैंड जेल चौराहा थांदला गेट आजाद चौक राजवाड़ा लक्ष्मीबाई मार्ग रोहिदास मार्ग सिद्धेश्वर कॉलोनी से होते हुए पुनः बुनियादी स्कूल पर समाप्त हुआ।
पथ संचलन का नगर में जगह-जगह फूलों की वर्षा कर स्वागत किया गया।
पथ संचलन से पहले 3:30 बजे बुनियादी शाला प्रांगण में बौद्धिक हुआ। अतिथि प्रेमअदीप सिंह पवार नगर संघचालक व जिला बौद्धिक प्रमुख शुभम जी के बौद्धिक के बाद पथ संचलन निकाला गया।
झाबुआ नगर मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा झाबुआ महाविद्यालय विद्यार्थी नगर इकाई द्वारा पथ संचलन निकाला गया-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

Leave a Comment
Leave a Comment
