जानेंगे आप तो मिलेगा लाभ हेतु प्रचार वाहन को हरी झंडी दी गई
झाबुआ, 18 जुलाई, 2022। मौसम की अनिश्चितता को देखते हुए, प्राकृतिक आपदाओं, कीट एवं रोगों से किसी भी अधिसूचित फसल के नष्ट होने की स्थिति में किसानों को बीमा आवरण एवं वित्तीय समर्थन प्राप्त हो सके, इस हेतु जिला कलेक्टर सोमेश मिश्रा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सि़द्धार्थ जैन एवं उप संचालक कृषि नगीन सिंह रावत द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ 2022 मे अधिक से अधिक संख्या में किसान भाईयों के द्वारा अपनी फसलों का फसल बीमा करवाकर योजना का लाभ लेने हेतु दिनांक 18 जुलाई 2022 को कलेक्ट्रेट प्रांगण से प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
प्रचार वाहन समस्त विकास खण्डों के विभिन्न ग्रामों में भम्रण कर किसान भाईयों को फसल बीमा करवाने हेतु प्रोत्साहित कर, बीमा करवाने हेतु आवश्यक जानकारी प्रदान करेगा। यह योजना शासन द्वारा किसानों के हित में खेती किसानी उद्यम को समुचित आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई है। जिले के किसान भाई दिनांक 31 जुलाई 2022 तक अधिसूचित फसलों का फसल बीमा करवाकर योजना का लाभ ले सकते है।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ 2022 अंतर्गत-आंचलिक ख़बरें-राजेन्द्र राठौर

Leave a Comment Leave a Comment