सीएमएचओ के ग्रह ग्राम में डॉक्टर क्यों नहीं आते टाइम से?-आंचलिक खबरें-मनीष गर्ग

Aanchalik Khabre
1 Min Read

मनीष तिवारी जिला अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी द्वारा, आज अमदरा अस्पताल जाकर, मरीजो से मिलने पहुंचे. तो वहां देखा की, समय दिन के 11 बज चुके थे. और वर्तमान पर कोई भी डाक्टर नही थे,जब उनके द्वारा बीएमओ ज्ञानेश गौतम से बात किया गया, तो उनका गैर जिम्मेदाराना जवाब था, जिससे संतुष्ट न होकर मरीजों के सुभीधा के लिए मनीष तिवारी मैहर, अध्यक्ष कार्यकारी जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण सतना, मौका पर ही जमीन पर अनशन पर बैठ गए, और बोले कि जब तक डाक्टर नही आयेंगे, मैं नही आज उठूंगा. अमदरा हॉस्पिटल के ज़मीन पर मनीष तिवारी जिलाध्यक्ष कांग्रेस पार्टी, बैठे अनसन पर, अमदरा हॉस्पिटल मे डॉक्टरो के रवाइये से परेशान हो रहे है मरीज. मौके पर कोई भी डॉक्टर नहीं है, गर्मी में छोटे छोटे बच्चे परेशान हो रहे हैँ. अगर यह सब सतना जिले के सीएमएचओ के ग्रह ग्राम मैं डॉक्टर उपस्थित नहीं रहे तो, पूरे जिले का क्या हाल होगा.

Share This Article
Leave a Comment