नगर भितरवार के प्राचीन खेड़ापति माता मंदिर पर नवरात्रि के अवसर पर नवमी तिथि पर मंदिर में सुंदरकांड का संगीतमय पाठ का आयोजन रखा गया यह आयोजन खेड़ापति महिला मंडल के द्वारा रखा गया , पंडित राकेश पाराशर ने सुंदरकांड का महत्व बताते हुए कहा कि सुंदरकांड का पाठ करने से आत्मबल मजबूत होता है और मनुष्य पर हनुमानजी की असीम कृपा रहती है जिससे उसके दुखों का नाश हो जाता है और मनुष्य को सुंदरकांड का पाठ करना चाहिए , सुंदरकांड के बाद भजनों की प्रस्तुति भी दी गयी जिसे सुनकर भक्त झूम उठे , सुंदरकांड के समापन के बाद आरती कर प्रसाद वितरित किया गया । इस अवसर पर श्री राम दरबार सेवा समिति के पंडित राकेश पाराशर के साथ ,मुरारी लाल यादव , ढोलक पर लल्ला भैया , छोटू यादव , मंदिर पुजारी श्याम पाठक एवम खेड़ापति महिला मंडल के सदस्य और भक्तगण उपस्थित रहे ।