हाईस्कूल में हर्षिता और इंटर में कीर्ति ने किया जिले में टाप-आंचलिक ख़बरें-अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 06 19 at 9.33.42 AM

 

शत-प्रतिशत रहा स्कूलो का रिजल्ट

चित्रकूट: जिले में यूपी बोर्ड इलाहाबाद की हाईस्कूल परीक्षा में सरस्वती बालिका विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लोढ़वारा की हर्षिता सिंह अव्वल रहीं। इंटर में श्री हरिमोहन सिंह इंटर कालेज बछरन की कीर्ति सिंह ने टाप किया।
इंटरमीडिएट में अंशिका ने 90.60 अंक पाकर दूसरे स्थान पर रहीं। ज्ञान भारती इंटर कालेज की आकांक्षा को 90.20 फीसदी, चित्रकूट इंटर कालेज के अरविंद सिंह चंदेल को 90 फीसदी, कृषक इंटर कालेज भौंरी के प्रतीक दुबे और बीबीएसवीएम कालेज कर्वी के अमन पांडेय को 89.40 प्रतिशत, एसआरकेपी इंटर कालेज के ईशु सिंह और जीडीएनडी एसएन इंटर कालेज राहुल सिंह को 88.80 प्रतिशत, बीबीएसवीएम इंटर कालेज के मयंक त्रिवेदी को 88.40 प्रतिशत, त्यागी इंटर कालेज ऐंचवारा की हेमलता और ज्ञान भारती इंटर कालेज की मुस्कान को 88.20 प्रतिशत, श्री तुलसी इंटर कालेज राजापुर के मनबहादुर यादव को 87.80 प्रतिशत, सीआईसी के प्रशांत नारायण श्रीवास्तव, ज्ञान भारती इंटर कालेज के रोहित सिंह और रजनी सिंह को 87.60 फीसदी अंक मिले। इसी तरह हाईस्कूल में जीडीएनडीएसएन इंटर कालेज के मानस कुमार 94.67 अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहे। बुइयाबाई इंटर कालेज नारायनपुर की शिवानी ने 94.17 फीसदी अंक तीसरे स्थान पर आईं। सीपीएस आवासीय इंटर कालेज चकला राजरानी के अंकित यादव को 93.83 फीसदी, जेएम सिंह गर्ल्स इंटर कालेज की सिंधुजा मिश्रा को 93.67 फीसदी, श्री तुलसी इंटर कालेज राजापुर के प्रखर साहू, बीबीएसवीए इंटर कालेज के आयुष शुक्ला, ज्ञान भारती इंटर कालेज की अनुप्रिया सिंह और जीडीएनडीएसएन इंटर कालेज के योगेश रत्न को 93.33 फीसदी, बीबीएसवीएम इंटर कालेज के जीतेश पटेल को 93.17 फीसदी, ज्ञान भारती इंटर कालेज की प्रियंका देवी को 93 फीसदी, बीबीएसवीएम इंटर कालेज के अजय सिंह, सीपीएस आवासीय इंटर कालेज के अमन सिंह और एसबीवीएम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लोढ़वारा की अमृता सिंह को 92.83 फीसदी, कार्तिकेय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोलमजरा के शरीफ प्रभात को 92.33 फीसदी अंक मिले।

Share This Article
Leave a Comment