मेघावी विद्यार्थियों का सम्मान कलेक्टर के द्वारा किया गया-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2022 05 02 at 4.39.00 PM

 

बच्चो को प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया
अथक परिश्रम के साथ धैर्य भी रखें, अपनी सफलता के लिए विनम्र बने रहे, मेरी ओर से आपको उज्जवल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामना – कलेक्टर
बच्चों को प्रमाण पत्र के साथ एक पौधा भी दिया
झाबुआ 02 मई, 2022। कलेक्टर सोमेश मिश्रा के द्वारा आज कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में 10 वी एवं 12 वी के मेघावी विद्यार्थियों का सम्मान प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर किया गया। बच्चों को मेडल के साथ एक पौधा भी पर्यावरण की जागरूकता के लिए दिया।WhatsApp Image 2022 05 02 at 4.38.59 PM
हाय सेकण्ड्री स्कूल (12 की मेरिट लिस्ट) के प्रतिभावान छात्र जिनके द्वारा मानविकी संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त किया प्रलाद भूरिया पिता गुलाब सिंह भूरिया शासकीय विद्यालय उमरकोट, द्वितीय कु. साजिया खॉन पिता जफर खॉन उत्कृष्ट विद्यालय झाबुआ, साईन्स (मैथ्स बॉयो) ग्रुप में कु. मुस्कान जाधव पिता देवेन्द्र सिंह जाधव सत्य साई कान्वेंट खवासा, प्रथम कु. प्रियांशी त्रिवेदी पिता भरत त्रिवेदी अणु पब्लिक स्कूल थांदला द्वितीय, वाशु पिता मनीष भट्ट अणु पब्लिक स्कूल थांदला द्वारा तृतीय स्थान जिले में प्राप्त किया गया। कार्मस ग्रुप में जतिन कुमार गुप्ता पिता नितीन कुमार गुप्ता अणु पब्लिक स्कूल थांदला द्वारा प्रथम एवं मुक्ति पिता दिपक रूनवाल अणु पब्लिक स्कूल थांदला द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कृषि संकाय में राजेन्द्र हाडी पिता बाबु सिंह हाडी हाई सेकण्ड्री स्कूल रंभापुर के द्वारा जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया गया।WhatsApp Image 2022 05 02 at 4.38.59 PM 1
हाई स्कूल (10 वी की मेरिट लिस्ट ) के प्रतिभावान छात्रा कु. देविका जाधव पिता देवेन्द्र सिंह जाधव प्रथम स्थान सत्य साई कान्वेंट खवासा, कु. अलिफा खान पिता अमजद खॉन प्रथम स्थान संस्कार पब्लिक स्कूल थांदला, हिमांशु पिता प्रदीप छाजड द्वितीय स्थान संस्कार पब्लिक स्कूल थांदला, कु. दिव्या हाडा पिता प्रलाद हाडा तृतीय स्थान सरस्वती शिशु मंदिर मेघनगर द्वारा जिले में अपना स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर इन बच्चों के माता पिता भी उपस्थित थे। सम्मान समारोह में कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने कहा कि हमें निरंतर परिश्रम करना चाहिए। साथ ही हम अपना धैर्य भी बनाए रखें अपनी सफलता के लिए निरंतर विनम्र भी बने रहें। जीवन में कभी कभी निराशा आए तो अपने माता पिता के संघर्ष को देखकर आगे बढना चाहिए। आप निरंतर प्रयास करें निरंतर प्रगतिशील रहें अपना, अपने परिवार का अपने समाज का गौरव बढाए आपको मेरी ओर हार्दिक शुभ कामनाएं हार्दिक् बधाई इस अवसर पर आपको मैं एक पौधा भी भेंट कर रहा हूॅ। जिससे आप पर्यावरण के प्रति सजग रहे एवं अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर हरियाली का संदेश भी दे।

Share This Article
Leave a Comment