अनियमित एवं नियमानुसार कार्य नहीं करने पर जांच के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर को दिए
झाबुआ 19 अप्रैल, 2022। आज कलेक्टर सोमेश मिश्रा आज निरंतर शिकायत जिसमें जल जीवन मिशन के कार्य जिस एजेंसी को दिया गया है उनके द्वारा अनियमितता, लापरवाही के कारण पुरा मेघनगर परेशानी झेल रहा है। इस शिकायत को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर द्वारा नगर भ्रमण किया गया। इस भ्रमण में मेघनगर के गणमान्य नागरिक एवं भाजपा जिलाध्यक्ष नायक, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजमल पडियार, मण्डल अध्यक्ष सचिन प्रजापति, भाजपा जिला महामंत्री भूपेन्द्र भानपुरिया, बालू भाई मचार मेघनगर के प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
कलेक्टर महोदय के द्वारा जल जीवन मिशन के जो कार्य हो रहे हैं जो पूर्णतः लापरवाही पूर्वक अनियमित रूप से संचालित हो रहा है। इसके लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती अंकिता प्रजापति को जांच के निर्देश दिए। इस दौरान तहसीलदार रविन्द्र चौहान, सीएमओ विकास डावर भी उपस्थित थे। जल जीवन मिशन में जो कार्य किया जा रहा है। संबंधित ठेकेदार एवं उपयंत्री को कलेक्टर महोदय द्वारा तलब किया गया एवं सख्त निर्देश दिए की कार्य में लापरवाही पाई गई है। इसके लिए आपकों ब्लेक लिस्ट भी किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त उपयंत्री के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही भी की जाएगी।