कावड़ियों के ऊपर थैली में गन्दगी भरकर फेंकी तो मच वबाल-आंचलिक ख़बरें-एजाज हुसैन

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 07 30 at 7.30.34 AM

 

जनपद बरेली के थाना कैंट क्षेत्र में शुक्रवार को तनाव की स्थिति पैदा हो गई। बताया जा रहा है कि गांव लखौरा से सैकड़ों कांवड़ियों का जत्था कछला जा रहा था। जैसे ही कांवड़ियों का जत्था गांव परगवा पहुंचा, दूसरे समुदाय के लोगों ने उनका रास्ता रोक लिया।

आरोप है एक कांवड़िए की पिटाई भी की। जिसको लेकर हंगामा शुरू हो गया। ये भी बताया जा रहा है कि डीजे बजाने का दूसरे समुदाय ने विरोध किया था। घटना की सूचना पर कई थानों की पुलिस और आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए।बताया जा रहा है कि परगवा गांव में कांवड़ियों का जत्था गुजरने के समय दूसरे समुदाय के युवक ने डीजे बजाने का विरोध किया। आरोप है इस दौरान उनके ऊपर शौच का पानी भी फेंका गया। साथ ही एक कांवड़िए की पिटाई भी की। जिसके बाद क्षेत्र में तनाव बढ़ गया। देखते ही देखते भारी संख्या में लोग कांवड़ियों के समर्थन में सड़क पर उतर आ गए।WhatsApp Image 2022 07 30 at 7.30.33 AM

जैसे ही घटना की सूचना अधिकारियों को लगी, वह मौके पर पहुंच गए। साथ ही क्षेत्र में भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई। आरोपी युवक गांव के प्रधान का देवर बताया जा रहा है। वहीं घटना को लेकर पुलिस ने आरोपियों के घर से महिलाओं को हिरासत में ले लिया है।
मौके पर एसपी सिटी, एसडीएम सदर समेत कई आलाधिकारी मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपियों के घर से महिलाओं को हिरासत में लेने के बाद कांवड़ियों के जत्थे को आगे की यात्रा के लिए रवाना कर दिया है। अब स्थिति शांत बनी हुई है।

Share This Article
Leave a Comment