माही,अनास नदियों के तट खंगाले
राणापुर,रामा,झाबुआ, पेटलावद,थांदला व मेघनगर तहसीलों में पूरी रात सघन जांच
झाबुआ, 11 मई 2022। कलेक्टर सोमेश मिश्रा के आदेश एवं खनि अधिकारी धर्मेंद्र चौहान के निर्देश व मार्गदर्शन में जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन,परिवहन की रोकथाम हेतु खनिज विभाग के दल द्वारा मंगलवार शाम से पूरी रात बुधवार की सुबह तक जिले की समस्त तहसीलों और अनास तथा माही नदी के तट क्षेत्रों में आकस्मिक निरीक्षण कर खनिज परिवहन एवं उत्खनन व सीएम हेल्पलाइन शिकायतों की सघन जांच की गई।जांच मे अधिकांश वाहनों में खनिज परिवहन हेतु अभिवहन पारपत्र (रॉयल्टी) होना पाया गया। खनिज दल को जांच के दौरान खनिज रेत से भरा डंपर वाहन क्रमांक GJ 17UU9023 बगैर वैधानिक पारपत्र के अवैध रूप से खनिज रेत का परिवहन करते पाए जाने पर,मौके से जप्त कर थाना प्रभारी थाना काकनवानी की अभिरक्षा में दिया गया है।इन जब्तशुदा वाहनो पर मध्य प्रदेश (अवैध खनन,परिवहन और भंडारण) नियम 2022 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जावेगी। इस कार्यवाही में खनि निरीक्षक शंकर कनेश,विवेकानन्द यादव व होमगार्ड सम्मिलित रहे।