झाबुआ, 05 सितम्बर 2022। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (एनडीडी ) 13 सितम्बर व माप अप 16 सितम्बर कलेक्टर सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में कृमि नाषक दिवस 13 सितम्बर की तैयारियों के संबंध में जिला टास्क फोर्स मीटिंग आयोजित की गई। कलेक्टर मिश्रा द्वारा इस कार्यक्रम को विधिवत रूप से क्रियान्वित करने के लिए निर्देश प्रदान किये जिसमे 1 से 19 वर्ष के 638437 बच्चो को कृमिनाशन किया जाना है, कार्यक्रम का आयोजन सभी शासकीय व अशासकीय शालाओं में ,सभी मदरसों,आंगनवाड़ी केंद्रों, चाइल्ड केअर इंस्टिट्यूट, आदिवासी आश्रम शालाओं, केंद्र शासित शालाओं में 6 से 19 मे 290686वर्षीय समस्त बच्चों,शाला त्यागी 164347,आगनवाडी के 183404 बच्चो का क्रमिनाशन दिनांक 13 सितंबर 2022 को किया जाएगा तथा माप अप राउंड दिनांक 16 सितंबर 2022 को आयोजित किया जायेगा। कलेक्टर द्वारा सभी विभागो को अपने निहित कर्तव्यो का सामूहिक कार्य करते हुये बच्चो के पूर्ण रूप से आच्छादन करने के निर्देश दिये गये। बैठक सह प्रशिक्षण मे सिद्धार्थ जैन सी. ई. ओ.जिला पंचायत झाबुआ , ए .डी एम एस एस मुजाल्दा, संयुक्त कलेक्टर सुनील झा, सी. एम.एच.ओ. डॉ. जे पी एस ठाकुर, एस.डी.एम.एल एन गर्ग ,डिप्टी कलेक्टर तरूण जैन, प्रशॉत आर्य सहायक आयुक्त, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.राहुल गणावा,ओपी बनाडे जिला शिक्षा अधिकारी,डी.पी.एम. राजाराम खन्ना, डीपीसी सर्व शिक्षा, संभागीय समन्यवयक कपिल मौर्य, समस्त ब्लॉक के एसडीएम, तहसीलदार, ब्लाक मेडिकल ऑफिसर, बी पी एम, बी सी एम, महिला एवं बाल विकास एवं शिक्षा विभाग,आदिम जाति कल्याण विभाग,राजस्व विभाग, पंचायती राज के अधिकारी मौजूद थे।